इजरायल को मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए अमेरिका ने खोला खजाना
इजरायल को कम दूरी के रॉकेट हमलों से सुरक्षा प्रदान करने वाले आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल करने के लिए अतिरिक्त 22 करोड़ 50 लाख डॉलर की राशि देने वाले विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ओबामा के हस्ताक्षर करते ही यह विधेयक कानून का स्वरूप ले चुका है। व्हाइट हाउस के
वाशिंगटन। इजरायल को कम दूरी के रॉकेट हमलों से सुरक्षा प्रदान करने वाले आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल करने के लिए अतिरिक्त 22 करोड़ 50 लाख डॉलर की राशि देने वाले विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
ओबामा के हस्ताक्षर करते ही यह विधेयक कानून का स्वरूप ले चुका है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोस अर्नेस्ट ने बताया, 'इस रकम से इजरायल आयरन डोम के पुजरें का उत्पादन जारी रख सकेगा ताकि रॉकेट हमलों को रोकने के लिए उसके पास पर्याप्त भंडार मौजूद रहे।' आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली को अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर तैयार किया है। इस पर आने वाला पूरा खर्च अमेरिका ही वहन करता है। गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच हमास की ओर से दागे अधिकतर रॉकेटों को इजरायल ने इसी प्रणाली के जरिए सफलतापूर्वक हवा में मार गिराया, जिससे उसके नागरिकों के जान-माल को अधिक नुकसान नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।