Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने दी नसीहत, अपने यहां से आतंकी नेटवर्क का खात्मा करे पाक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2016 08:53 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह अपने यहां के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त कर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है और उसे यह अवश्य करना चाहिए।

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह अपने यहां के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त कर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है और उसे यह अवश्य करना चाहिए। ओबामा ने पठानकोट में वायुसैनिक अड्डे पर आतंकी हमले को भारत की ओर से लंबे समय से झेले जा रहे अक्षम्य आतंकवाद की एक और मिसाल करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साक्षात्कार में ओबामा ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते कहा, 'पाकिस्तान के पास यह साबित करने का अवसर है कि वह आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के प्रति गंभीर है। उसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाना होंगे।'

    पद छोड़ने से पहले आतंकवाद का हल चाहते हैं ओबामा

    मोदी की सराहना की

    ओबामा ने पठानकोट हमले के बाद शरीफ से संपर्क करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, 'दोनों नेता इस दिशा में बातचीत आगे बढ़ा रहे हैं कि क्षेत्र में हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद का कैसे मुकाबला करना है।'

    इस सदी में भारत-अमेरिका संबंध के निर्णायक साझेदारी होने का अपना विश्वास दोहराते हुए ओबामा ने कहा, 'मोदी ने मजबूत साझेदारी के लिए अपने उत्साह को साझा किया और हमने दोस्ती और निकटवर्ती कामकाजी संबंध विकसित कर लिया है।'

    भारत के साथ मिलकर निंदा :

    पठानकोट हमले पर ओबामा ने कहा, 'हम इस हमले की निंदा करने, बहादुर जवानों व पीडि़तों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए भारत के साथ खड़े हैं। इस तरह की त्रासदियां इस बात को रेखांकित करती हैं कि अमेरिका और भारत को आतंकवाद से लड़ने में ऐसी निकटवर्ती साझेदारी को क्यों जारी रखनी चाहिए।'

    पढ़ें: पूरी दुनिया में होनी चाहिए अल्पसख्ंयकों के अधिकारों की रक्षा: ओबामा