पद छोड़ने से पहले आतंकवाद का हल चाहते हैं ओबामा
राष्ट्रपति बराक ओबामा पद छोड़ने से पहले आतंकवाद का दीर्घकालीन हल चाहते हैं। विदेश मंत्री जॉन केरी ने ओबामा के आखिरी साल के इरादों का खुलासा किया।
वाशिंगटन । राष्ट्रपति बराक ओबामा पद छोड़ने से पहले आतंकवाद का दीर्घकालीन हल चाहते हैं। विदेश मंत्री जॉन केरी ने ओबामा के आखिरी साल के इरादों का खुलासा किया। केरी ने कहा कि सिर्फ अल्पकालिक समस्याओं को निपटाने से काम नहीं चलेगा।
केरी ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'सरकार वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दीर्घकालीन समाधान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। ओबामा प्रशासन का उद्देश्य समस्याओं से निपटने के लिए ऐसे उपायों पर काम करना है, जिससे सुरक्षा और स्थायित्व को दशकों तक बनाए रखा जा सके। इस साल अमेरिका को वैश्विक मंच पर ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।' आतंकवाद को बड़ी चुनौती बताते हुए केरी ने आइएस को खत्म करने का विश्वास बताया।
ओबामा ने भी राष्ट्र के नाम अपने अंतिम संबोधन में आतंकवाद को चुनौती करार दिया था। केरी के मुताबिक, मौजूदा सरकार ऐसा विरासत छोड़ कर जाना चाहती है जिसके आधार पर अगला राष्ट्रपति सफलता की नई इबारत लिख सके। साथ ही उन प्रयासों को भी सफलतापूर्वक आगे जारी रख सके जिस पर ओबामा सरकार आगे बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।