Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCS पर US की चीन को धमकी, कहा- अपने हितों की रक्षा करना बखूबी जानते हैं हम

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 11:48 AM (IST)

    अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह दक्षिण चीन सागर जैसे विवादित मुद्दों पर अपने हितों की रक्षा करना बेहद अच्‍छे से जानता है। यूएस ने इस मुद्दे पर फिर चीन को धमकी दी है।

    SCS पर US की चीन को धमकी, कहा- अपने हितों की रक्षा करना बखूबी जानते हैं हम

    वाशिंगटन (एएफपी)। दक्षिण चीन सागर पर एक बार अमेरिका और चीन आमने-सामने आते दिखाई दे रहेे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर चीन को चेतावनी दी है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह अपने हितों की रक्षा करना बखूबी जानता है। इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी व्यापार एक तरफा नहीं हो सकता है। गौरतलब हैै कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले ही इस पर अपनी राय और रणनीति खुलेतौर पर सभी के समक्ष रख चुके हैं। उन्होंने हर बार ही इस मुद्दे पर चीन को घेरने और उसे धमकाने की कोशिश भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर हाल में होगी हितों की रक्षा

    दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर ट्रंप के कड़े रुख के बाद प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा हर हाल में करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो द्वीप अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में आता है वह चीन का नहीं हो सकता। सीन का कहना था कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि अंतरराष्ट्रीय हितों को किसी एक देश द्वारा न तोड़ा जा सके। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के अलावा भी कई अन्य देश अपना अधिकार बताते हैं। अमेरिका का कहना है कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत ही सुलझाया जाना चाहिए।

    ट्रंप प्रशासन के संभावित रुख से चीन बेचैन, अमेरिका को दी युद्ध की धमकी

    यूएस को चीन केे बाजार की दरकार

    स्पाइसर का कहना है कि अमेरिका को अपना सामान बेचने के लिए चीन की बड़ी मार्किट की जरूरत है लेकिन वह मौजूदा नीतियों को आगे भी जारी रखने के हित में भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के कई बड़े व्यापारी अमेरिका को चीन में सामान बेचने के लिए आने देना चाहते हैं।

    चीन ने गुपचुप कार्रवाई में सक्षम 31 वां जहाज पानी में उतारा

    विवादित द्वीप पर कड़ा रुख

    इस संबंध में पिछले दिनों रेक्स टिल्लरसन ने कड़ा रुख इख्तियार किया था। उन्होंने बेहद साफ शब्दों में चीन को विवादित द्वीप पर निर्माण तत्काल प्रभाव से रोकने को लेकर भी चेतावनी दी है। उसका कहना है कि सबसे पहले चीन को विवादित द्वीप पर निर्माणकार्य बंद कर देना चाहिए और दूसरे चीन का इस द्वीप पर आना और जाना भी बंद होना चाहिए।

    द. चीन सागर पर चीन की ट्रंप को चेतावनी, हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे हम