मोदी के साथ काम करने को तैयार अमेरिका
ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर भारत में आम चुनाव 2014 में भाजपा सत्ता में आती है, तो उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ...और पढ़ें

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर भारत में आम चुनाव 2014 में भाजपा सत्ता में आती है, तो उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए अमेरिका तैयार होगा। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव नतीजों की परवाह किए बिना दोनों देशों के मजबूत द्विपक्षीय संबंध जारी रहेंगे।
पढ़ें: मुकाबला नरेंद्र मोदी और राहुल के बीच: कल्याण
मोदी की अगुआई वाली सरकार के साथ काम करने की संभावनाओं पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता के साथ काम करेंगे। इसके लिए वीजा कोई मुद्दा नहीं है। यह सिर्फ भारतीय मीडिया की देन है। उन्होंने कहा कि वह वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो हम उसकी समीक्षा करेंगे। यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आपके मजबूत संबंध हैं। अगर अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या वह अमेरिका के लिए जटिल होगा? इस पर अधिकारी ने कहा कि मेरे विचार से पहले भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ अमेरिका के मजबूत संबंध थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मोदी को लेकर अमेरिकी सरकार चिंतित नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।