Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 05:33 PM (IST)

    वार्षिक परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने 16 जनवरी को 'धार्मिक स्वतंत्रता दिवस' घोषित किया है।

    Hero Image
    ओबामा ने 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नागरिकों से धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने की अपील की है। वार्षिक परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने 16 जनवरी को 'धार्मिक स्वतंत्रता दिवस' घोषित किया है। अमेरिका में हर वर्ष राष्ट्रपति 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने शुक्रवार को कहा, 'धार्मिक स्वतंत्रता का सिद्धांत वंश, संस्कृति, नस्ल या या धार्मिक विश्वास पर आधारित नहीं है। इससे इतर यह स्वतंत्रता के लिए हमारी साझी प्रतिबद्धता पर आधारित है। अमेरिकी होने के नाते यह हम सबके दिलों में बसता है।'

    यह भी पढ़ें- शक्की पत्नि ने लाखों रुपये खर्च कर अपने पति को गुंडों से पिटवाया

    ओबामा ने नागरिकों से ऐसी धर्म के कारण निशाना बनाने वाली राजनीति को नकारने की अपील की। उन्होंने कहा, 'अमेरिका का हिस्सा होने का मतलब कट्टरता को नकारना और दूसरों के लिए आवाज उठाना है। भले दूसरे की पृष्ठभूमि या आस्था कुछ भी हो।'

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति राष्ट्रपति चुनाव की करेगी जांच

    राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका की ताकत उसकी विविधता में है। धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिकी जीवन की 'आधारशिला' है। यह ऐसा अधिकार है, जिसे छीना नहीं जा सकता।