Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्की पत्नि ने लाखों रुपये खर्च कर अपने पति को गुंडों से पिटवाया

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 03:58 PM (IST)

    इस बात का शक है कि महिला का पति राजा कमर इकबाल उसे धोखा दे रहा था, क्योंकि महिला का आरोप है कि उसके लगातार विरोध के बावजूद उसका पति रोज देर से घर आता था।

    शक्की पत्नि ने लाखों रुपये खर्च कर अपने पति को गुंडों से पिटवाया

    इस्लामाबाद (पीटीआई) । पाकिस्तान में एक महिला ने अपने ही पति को गुंडों से पिटवाया, इसके एवज में उसने गुंडों को लाखों रुपये दिए। महिला को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है। जिसके बाद महिला ने अपने 'बेवफा' पति को सबक सिखाने का फैसला किया। लुबना कमर रजा नाम की महिला को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक महिला का पति अक्सर देर से घर आता था जिसका वह लगातार विरोध करती थी। पति के इस आदत के चलते महिला को संदेह हुआ।

    यह भी पढ़ें- भारतीय खाना खाकर इतना खुश हुआ कि 6500 के बिल पर दी 82 हजार की टिप

    लुबना ने इस बात का जिक्र अपने दोस्त कौसर के साथ किया। कौसर ने मदद के लिए उसे सलाह दी कि पेशावर में रहनेवाला उसका पति इकबाल को पिटवाने के लिए गुंडों का इंतजाम कर सकता है।

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, महिला ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए गुंडों को पांच लाख रुपये दिए थे। भाड़े के गुंडों ने इस्लामाबाद पहुंचकर 15 अक्तूबर को लुबना के घर जाकर उसके पति की जम कर पिटाई कर दी। लुबना ने ही गुंडों को घर के मुख्य दरवाजे की चाबी भी दी थी।

    यह भी पढ़ें- चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहा ब्रिटेन भारत से मंगाएगा डॉक्टर

    इस योजना पर से पर्दा उस वक्त हटा, जब इकबाल को पीटकर जा रहे गुंडों का सामना घर के ऊपरी हिस्से में रहनेवाले परिवार के अन्य सदस्य से हो गया। योजना का भेद खुल जाने के डर से गुंडों ने घर के एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह मामला तत्काल पुलिस में दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद लुबना को गिरफ्तार किया।