Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 को भारतवंशी मनाएंगे ट्रंप की ताजपोशी का जश्न

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 06:29 PM (IST)

    नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सहित कई शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं को भी न्योता,

    फाइल फोटो

    वाशिंगटन, प्रेट्र/आइएएनएस। अमेरिका में रह रहे भारतवंशी अन्य एशियाई समुदाय के लोगों के साथ मिलकर 19 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का जश्न मनाएंगे। इस दौरान उन भारतीय-अमेरिकियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्हें ट्रंप ने अपने प्रशासन में शीर्ष पदों पर नामित किया है। इनमें एक प्रमुख नाम साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली का है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नामित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर होने वाला यह आयोजन वाशिंगटन के मेफ्लावर होटल के ऐतिहासिक बॉलरूम में होगा। समारोह का नाम 'एशियन पैसिफिक अमेरिकन प्रेसिडेंशियल इनॉगरल गाला 2017' रखा गया है। ट्रंप-पेंस एशियन पैसिफिक अमेरिकन एडवाइजरी कमेटी और नेशनल कमिटी ऑफ एशियन अमेरिकन रिपब्लिकंस की ओर से आयोजन किया जा रहा है।

    पढ़ें- एयरपोर्ट में पांच को मारने वाला पूर्व अमेरिकी सैनिक निकला

    नेतृत्व दल में वर्जीनिया के पुनीत आहलुवालिया, कैलिफोर्निया के केवी कुमार, इलिनॉयस के शलभ कुमार, फ्लोरिडा के हैरी वालिया समेत कई प्रतिष्ठित भारतवंशी हैं। ट्रंप, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान, सीनेटर मार्को रूबियो, रींस प्रीबस जैसों कई शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं को कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है।

    समारोह के वित्तीय अध्यक्ष पुनीत आहलुवालिया ने बताया कि यह आयोजन अमेरिका में एशियाई देशों की ताकत और व्यापक बौद्धिक पूंजी का प्रतीक है। हम कई क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे हैं और अब समय है कि हम मुख्यधारा की राजनीतिक गतिविधियों में भी नेतृत्व करें। दूसरी ओर, दिग्गज अमेरिकी गायक फ्रैंक सिनात्रा की बेटी नैंसी ने कहा है कि उनके पिता ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगे।

    पढ़ें- अपने आखिरी भाषण में भावुक हुईंं मिशेल ओबामा, देशवासियों का किया धन्यवाद

    कांग्रेस की मुहर

    कांग्रेस ने भी ट्रंप के निर्वाचन पर मुहर लगा दी है। दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में भारतवंशी प्रमिला जयपाल सहित कुछ डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान रूस के साइबर हमले का मामला उठाते हुए इसका विरोध किया। लेकिन, निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने आपत्तियों को दरकिनार करते हुए ट्रंप के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी।