Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पाक को मिलेगी सफलता: अमेरिका

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Jun 2014 11:38 AM (IST)

    वाशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई के सफल होने की उम्मीद जताई है। मालूम हो कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद संभालने ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई के सफल होने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही नवाज शरीफ आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयासरत रहे हैं। पाकिस्तान ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ सेना कार्रवाई कर रही है जिसमें 200 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि पाकिस्तान में तालिबान के खिलाफ कार्रवाई जारी है और ऐसे में किसी नतीजे पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई अभी शुरू हुई है और इसे कैसे संचालित किया जा रहा है इसपर कोई निर्णय लेना जल्दबाजी होगा। जॉन किर्बी ने कहा कि हम उम्मीद करते है कि तालिबान के खिलाफ पाकिस्तान का अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने तालिबान के विरुद्ध पहले भी कार्रवाई की है। जॉन किर्बी ने कहा कि हाल ही में करांची में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी नागरिकों में गुस्सा है।

    पढ़ें : शरीफ ने करजई से कहा, भगोड़े आतंकियों को न दें शरण