Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने पहले ही दी थी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने की चेतावनी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 03:39 AM (IST)

    अमेरिका ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने के लिए अप्रेल में ही एक एडवाइजरी जारी कर दी थी। गुरुवार को इसी हवाई क्षेत्र में एक मलेशियाई विमान पर मिसाइल से हमला किया गया, जिससे इसमें सवार सभी 2

    वाशिंगटन। अमेरिका ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने के लिए अप्रेल में ही एक एडवाइजरी जारी कर दी थी। गुरुवार को इसी हवाई क्षेत्र में एक मलेशियाई विमान पर मिसाइल से हमला किया गया, जिससे इसमें सवार सभी 295 सदस्यों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से 23 अप्रेल को एक स्पेशल नोटिस जारी किया गया था जिसमें अमेरिकी विमानों समेत अन्यों को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से न गुजरने की सलाह दी गई थी। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि विमान अमेरिकी सरकार की खास इजाजत के बिना क्रीमियन सीटी ने न जाएं।

    इसमें अमेरिकी विमानों के पायलटों को यूक्रेन के अलावा, किव, लिवोव समेत कई अन्य जगहों के हवाई क्षेत्र से बचने की हिदायत दी गई थी। इस एडवाइजरी की समय सीमा अगले वर्ष अप्रेल में ही खत्म होनी थी। यूरोपियन सेफ्टी एजेंसी, आईसीएओ और यूएन सिविल एविएशन एजेंसी ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को सीरियस रिस्क बताया था और इसके विकल्प के तौर पर अन्य रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।

    जांच में मदद देगा बोइंग:-इस विमान हादसे की जांच के लिए बोइंग कंपनी ने मदद की पेशकश भी की है। बोइंग ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस को इस संबंध में जिस तरह की भी मदद की जरूरत होगी वह उसके लिए तैयार हैं। बोइंग ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

    पढ़ें: मलेशियाई विमान पर मिसाइल हमला, चालक दल समेत 295 की मौत

    पंद्रह किमी तक फैला है मलेशियाई विमान का मलबा