Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में अलकायदा के दो नेताओं पर ड्रोन हमला

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 06:48 PM (IST)

    पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी सेना ने 23 अक्टूबर को कुनार प्रांत में फारुक अल-कतानी और बिलाल अल-उताबी को निशाना बनाया।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अफगानिस्तान में अमेरिका ने अलकायदा के दो शीर्ष नेताओं पर ड्रोन हमले से निशाना साधा है। दोनों में से एक अमेरिकी सेना पर खतरनाक हमलों में शामिल रह चुका है। हमले में दोनों आतंकी सरगनाओं के मारे जाने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी सेना ने 23 अक्टूबर को कुनार प्रांत में फारुक अल-कतानी और बिलाल अल-उताबी को निशाना बनाया था। ये दोनों अफगानिस्तान में अलकायदा के शीर्ष नेता हैं। अमेरिकी सेना का मानना है कि हमले में दोनों अलकायदा नेता मारे गए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।पीटर ने कहा, 'हम हमले के परिणाम की समीक्षा का रहे हैं।

    हमले में हुई तबाही अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह को हुए उल्लेखनीय नुकसान को प्रदर्शित करता है। वहां मौजूद आतंकवादी समूह हम पर और हमारे सहयोगियों पर हमला करने में जुटे हैं।'अल-कतानी उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में अलकायदा के अमीर के रूप में सक्रिय रहा है। वह अफगानिस्तान को फिर से अलकायदा का सुरक्षित ठिकाना बनाने में जुटा था। इसी तरह अल-उताबी इस काम में सहयोग कर रहा था। लंबे समय तक निगरानी के बाद अमेरिका ने अल-कतानी और अल-उताबी को निशाना बनाया।

    निगानी में कुनार प्रांत के सुदूर इलाकों को कमांड एंड कंट्रोल स्थल के रूप में चिन्हित किया गया।पीटर ने कहा, 'यदि ये हमले सफल साबित होते हैं तो हमारे लिए खतरा कम हो जाएगा। अलकायदा के इन दो महत्वपूर्ण नेताओं के खत्म हो जाने से अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ दुनिया भर में हमले के प्रयास नाकाम हो जाएंगे। इतना ही नहीं हमारे अफगानी साझीदारों के लिए भी खतरा कम हो जाएगा और आतंकवादी संगठन के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने देने के प्रयासों को बल मिलेगा।'

    पढ़ेंः पीओके: आजादी की मांग पर भड़का पाक, प्रदर्शनकारियों पर बरसा रहा है लाठियां