Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने कहा- पाक की मदद बंद करो, वह हमें मूर्ख समझता है

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 10:11 AM (IST)

    सदन की विदेश मामलों की समिति की एशिया और प्रशांत उपसमिति के अध्यक्ष मैट सैल्मन ने कहा कि वे हमें मूर्ख बना रहे हैं।

    Hero Image

    वाशिंगटन(प्रेट्र)। अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान हमें मुर्ख समझ रहा है। विशेषज्ञों ने कहा पाकिस्तान को दी जानी मदद में कटौती करने और इसे आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश के तौर पर सूचीबद्ध करने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी तत्वों को समर्थन देने वाला और चीजों को जोड़-तोड़ कर पेश करने वाला यह देश अमेरिका को मूर्ख समझता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन की विदेश मामलों की समिति की एशिया और प्रशांत उपसमिति के अध्यक्ष मैट सैल्मन ने कहा, 'वे हमें मूर्ख बना रहे हैं। वे हमें मूर्ख समझते हैं। यह माफिया को धन देने की तरह है।'

    पढ़ेंः कश्मीर हिंसा पर मीडिया कवरेज से नाराज मोदी, कहा- बुरहान को हीरो ना बनाएं

    पूर्ववर्ती बुश काल के शीर्ष राजनयिक जाल्मे खलीलजाद ने सांसदों से कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व ने किस प्रकार दशकों से अमेरिकी प्रणाली के साथ खेल खेला है। उन्होंने कहा, 'यदि मैं गैरराजनयिक शब्द का इस्तेमाल कर सकता हूं तो हम बहुत भोले-भाले रहे हैं। सैल्मन ने खलीलजाद की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'भोले भाले मूर्ख। अधिकतर अमेरिकी यह देख सकते हैं और हमारे तथाकथित नेताओं को यह बात अभी तक समझ नहीं आई।'

    फाउंडेशन फोर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसिज के लॉन्ग वॉर जर्नल के वरिष्ठ संपादक बिल रोजियो ने खलीलजाद से अपील की कि पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद में कटौती की जाए और उसे आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश के रूप में सूचीबद्ध किया जाए।

    पढ़ेंः दक्षिण चीन सागर पर चीन चित, जानिए अब इस मामले में क्या होगा