अमेरिका ने की कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा
अमेरिका ने कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पूर्व किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिका ने कहा है कि वह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पूर्व किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिका ने कहा है कि वह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।
इस बारे में अमेरिकी गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा करते हैं, जहां आतंकी हमले में बेगुनाह नागरिक, सेना और पुलिस के लोग मारे गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को सीमापार से जम्मू कश्मीर में आकर आतंकियों ने चार स्थानों पर हमले किए। इस हमले में सेना व पुलिस के 11 जवान शहीद हो गए और पांच आम नागरिकभी मारे गए। हमले के बाद मुठभेड़ में सेना ने छह पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।
अमेरिकी गृह मंत्रालय की ओर से कल शाम जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका, भारत के साथ मिलकर हर तरह केआतंकवाद को समाप्त करने को प्रतिबद्ध है। बयान में हमले में मारे गए लोगों के प्रति समानुभूति प्रकट करते हुए कहा गया है कि इस दुख की घड़ी में हम पीडि़त परिवारों के साथ हैं। इससे पहले जारी बयान में कश्मीर में किसी हिंसा की आशंका के प्रति चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान को मिल कर इस समस्या का हल निकालना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।