Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जा रहे हैं तो, बतानी होगी अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 01:12 PM (IST)

    आतंकी गतिविधियों को देखते हुए एहतियातन अमेरिका ने विदेशी पर्यटकों से उनकी ऑनलाइन एक्‍टीविटी के बारे में पूछना शुरू कर दिया है।

    अमेरिका में विदेशियों से मांगा जा रहा इंटरनेट एक्‍टिविटी के डिटेल्‍स

    वाशिंगटन (आइएएनएस)। आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए अमेरिकी सरकार ने देश में आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों से उनका फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया काउंट उपलब्ध करने का निर्देश जारी किया है।

    गुरुवार को सरकारी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मंगलवार से वीजा छूट कार्यक्रम के तहत आने वाले विदेशी पर्यटकों से उनकी ऑनलाइन उपस्थिति से संबंधित जानकारी देने की दरख्वास्त की जा रही है। पर्यटक अब फेसबुक, गूगल प्लस, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब समेत अन्य प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति का ब्यौरा दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, यह नई पॉलिसी आतंकवाद को रोकने व इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी गुटों से जुड़े लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए लाई गयी है। लेकिन पिछले साल इस आइडिया के बारे में जानते ही सरकार को निंदा का सामना करना पड़ा था। इंटरनेट असोसिएशन जिसमें गूगल, फेसबुक और ट्विटर शामिल हैं, ने कहा कि इस पॉलिसी से आजादी और प्राइवेसी के साथ सिक्योरिटी छिन जाएगी।


    कैशलेस कैसे हो भारत, इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में नेपाल-बांग्लादेश से भी पीछे