Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु हथियार कार्यक्रम को आधुनिक करेगा ब्रिटेन

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 07:10 PM (IST)

    ब्रिटिश सांसद पुराने पड़ चुके परमाणु कार्यक्रम के नवीनीकरण को लेकर संसद में मतदान करेंगे।

    लंदन, रायटर। ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ब्रिटिश सांसद पुराने पड़ चुके परमाणु कार्यक्रम के नवीनीकरण को लेकर संसद में मतदान करेंगे।

    अरबों पौंड की लागत से स्कॉटलैंड में तैनात परमाणु संपन्न पनडुब्बियों को आधुनिक करने की योजना है। संसद में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के बहुमत को देखते हुए ट्राइडेंट पनडुब्बियों के नवीनीकरण के प्रस्ताव के पारित होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी और आजादी समर्थक स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसद टेरीजा की योजना का विरोध कर रहे हैं। विरोधियों का कहना है कि प्रधानमंत्री टेरीजा मे इसके जरिये ब्रेक्जिट के बाद पार्टी में आई दरार को पाटना चाहती हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री की ओर से संसद में दिए जाने वाले पहले बयान का अंश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें टेरीजा संसद सदस्यों से कहेंगी, 'यह कहना असंभव है कि अगले तीस से चालीस वर्षो में सुरक्षा के लिए कोई गंभीर खतरा उत्पन्न नहीं होगा। ब्रिटेन अनुपयुक्त आदर्शवाद के चक्कर में बचाव के सर्वोच्च साधन को नहीं छोड़ सकता है।'वर्ष 2007 में संसद ने परमाणु कार्यक्रम के नवीनीकरण की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चार परमाणु पनडुब्बियों को बदलने पर 31 अरब पौंड (27,543 करोड़ रुपये) की लागत आएगी। आधुनिक पनडुब्बियों को वर्ष 2028 में सेवा में शामिल करने की संभावना है।

    मैंने अपने नेतृत्व का गलत इस्तेमाल नहीं किया: लक्ष्मी हेबालकर

    इस स्कूल में बच्चों का बेहोश होना बन गया है रुटीन