Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका-रूस में बढ़े तनाव के बीच व्‍हाइट हाउस के ऊपर उड़ रहे रूसी विमान

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 02:03 PM (IST)

    पेंटागन के प्रवक्ता डेन गैफनी ने कहा कि किसी विशिष्ट अभियान के कई खंड होते हैं जिन्हें पूरा होने में कुछ दिन लगेंगे।

    अमेरिका-रूस में बढ़े तनाव के बीच व्‍हाइट हाउस के ऊपर उड़ रहे रूसी विमान

    वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका की राजधानी, पेंटागन, सीआइए के मुख्‍यालय और संयुक्‍त बेस एंड्रयूज पर कम ऊंचाई पर उड़ने वाले एक रूसी विमान ने हड़कंप मजा दिया। आम लोग इस रूसी विमान को देखकर हैरान थे। अमेरिका और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच इस विमान को देखकर कुछ लोग बेहद घबरा भी गए। लेकिन बाद में लोगों की तब जान में जान आई, जब उन्‍हें पता चला कि यह एक टोही विमान था। इस रूसी विमान को अमेरिकी सरकार ने 'ओपन स्काईज संधि' के तहत उड़ान भरने की इजाजत दी थी।

    दरअसल, अमेरिका और रूस समेत 34 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सभी 34 सदस्य देशों के पूर्ण क्षेत्र में हथियार रहित निगरानी विमानों को उड़ने की अनुमति है। इन उड़ानों का उद्देश्य सैन्य गतिविधि में पारदर्शिता को बढ़ाना है। साथ ही एक-दूसरे के बीच अविश्वास कम करना और अन्य देशों की निगरानी हथियार नियंत्रण तथा अन्य समझौतों में मदद करना है।

    पेंटागन के प्रवक्ता डेन गैफनी ने कहा कि किसी विशिष्ट अभियान के कई खंड होते हैं जिन्हें पूरा होने में कुछ दिन लगेंगे। इस बीच, वाशिंगटन पुलिस ने एक पूर्व चेतावनी जारी कि जिसमें कहा कि अधिकृत कम ऊंचाई वाले विमान वाशिंगटन में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे (स्थानीय समय) के बीच वर्जित हवाई क्षेत्र में दाखिल होंगे।

    उन्‍होंने बताया कि जेट पी-56 व्हाइट हाउस के आसपास के अत्यधिक सुरक्षित हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए अधिकृत है। बता दें कि ओपन स्काईज संधि साल 2002 से प्रभावी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अमेरिका-रूस में बढ़ा तनाव, शीत युद्ध की आहट से चिंतित दुनिया