यूएन करेगा सीरिया में हुए रासायनिक हमले की जांच
सीरियाई सरकार ने आखिरकार संयुक्त राष्ट्र को सीरिया में रासायनिक हथियारों से हुए हमले की जांच की मंजूरी दे दी है। संरा की रासायनिक हथियार निरीक्षक टीम सोमवार से इस हमले की जांच प्रक्रिया में जुट जाएगी।
दमिश्क। सीरियाई सरकार ने आखिरकार संयुक्त राष्ट्र को सीरिया में रासायनिक हथियारों से हुए हमले की जांच की मंजूरी दे दी है। यूएन की रासायनिक हथियार निरीक्षक टीम सोमवार से इस हमले की जांच प्रक्रिया में जुट जाएगी। इस बीच, ओबामा प्रशासन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सीरिया को चेतावनी दी है कि अगर इस जांच में ये साबित हो जाता है कि सीरियाई सेना ने ही ये हमले कराएं हैं तो उन्हें इसकी प्रतिक्रिया झेलने के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि सीरियाई सरकार ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है।
पढ़ें : सीरिया को गंभीर परिणामों की धमकी
गौरतलब है कि सीरियाई विद्रोहियों ने सेना पर आरोप लगाया था कि सेना ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से सीरिया के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हमले किए थे, जिसमें 1300 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।