Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए यूएन तैयार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 07:43 PM (IST)

    यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए यूएन तैयार

    संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयार हो गया है। इस मौके पर सोमवार को यूएन मुख्यालय में रोशनी की मदद से योग लिखा गया। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने इसे प्रज्वलित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर इस क्षण सम्मानजनक बताया। पिछले साल भी अंतरराष्ट्रीय योग के दिवस के मौके पर यूएन मुख्यालय को विशेष रोशनी से सजाया गया था। योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और भारतीय दूतावासों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    भारतीय मिशन विश्व स्वास्थ्य संगठन और जन सूचना विभाग के सहयोग से 'स्वास्थ्य के लिए योग' पर चर्चा का भी आयोजन करेगा। इस साल यूएन योग दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकट भी जारी करेगा। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में मनाया गया था।

    यह भी पढ़ेंः चीन से अमेरिका तक चला योग का जादू