Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव के बीच यूक्रेन में आज मतदान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 May 2014 05:37 AM (IST)

    लंबे समय से संघर्ष से जूझ रहे यूक्रेन में रविवार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान होना है। इन चुनावों के बाद यूक्रेन को रूस के साथ चल रहे गतिरोध के खत्म होने की उम्मीद है। शुक्रवार को रूस समर्थकों व यूक्रेन की नागरिक सेना के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि

    Hero Image

    कीव। लंबे समय से संघर्ष से जूझ रहे यूक्रेन में रविवार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान होना है। इन चुनावों के बाद यूक्रेन को रूस के साथ चल रहे गतिरोध के खत्म होने की उम्मीद है।

    शुक्रवार को रूस समर्थकों व यूक्रेन की नागरिक सेना के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इससे एक दिन पहले यूक्रेन की सेना पर हुए एक हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई थी। कीव के पश्चिम समर्थक नेताओं को उम्मीद है कि रविवार को होने वाले चुनाव से स्थितियों में सुधार आएगा। यूरोपीय नेता मंगलवार को रूस के मामले में अगले कदम पर कोई फैसला लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर रूस चुनावों में बाधा पहुंचाता है तो उस पर लग्जरी सामानों के आयात से लेकर तेल व गैस प्रतिबंध तक लगाए जा सकते हैं। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने चुनाव के दिन अलगाववादी विरोधी मुहिम को स्थगित करने का वादा किया है। मॉस्को से आजाद होने के बाद यह यूक्रेन के लिए एक बड़ा दिन है। हालांकि शुक्रवार की घटना को देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हिंसा से मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है। घटना के बाद कीव समर्थक लड़ाकों ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि उनके चार साथियों की मौत हुई है, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। अंतरिम प्रधानमंत्री आर्सनी यात्सेनियुक ने यूरोपीय संघ के दो विदेश मंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    उन्होंने कहा कि हालांकि अलगाववादी लोग चुनाव में दखल करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर लोग इन आतंकियों का विरोध करेंगे। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन में सिविल वार चल रहा है। पता नहीं इसके लिए हमें दोष क्यों दिया जा रहा है।

    पढ़ें: यूक्रेन में खूनी संघर्ष, 50 मरे