Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भी उबर का ड्राइवर दुष्कर्म में गिरफ्तार

    दिल्ली की तरह अमेरिका में भी उबर कैब में महिला से दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आया है। बोस्टन पुलिस ने आरोपी ड्राइवर एलेक्जेंड्रो डोन को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म की यह घटना छह दिसंबर की है। एलेक्जेंड्रो को बुधवार को कैंब्रिज जिला कोर्ट में पेश किया गया। उबर

    By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 19 Dec 2014 05:27 AM (IST)

    बोस्टन। दिल्ली की तरह अमेरिका में भी उबर कैब में महिला से दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आया है। बोस्टन पुलिस ने आरोपी ड्राइवर एलेक्जेंड्रो डोन को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म की यह घटना छह दिसंबर की है।

    एलेक्जेंड्रो को बुधवार को कैंब्रिज जिला कोर्ट में पेश किया गया। उबर के इस ड्राइवर को कोर्ट ने पूरे मामले में आरोपी बनाया है। पेशी के दौरान हालांकि ड्राइवर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया। मिडिलसेक्स के अटार्नी जनरल कार्यालय की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे मामले पर सफाई देते हुए कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर की प्रवक्ता कैटलिन डुरकोश ने कहा कि ड्राइवर की पृष्ठभूमि की जांच की गई थी। कंपनी मामले की जांच में कानून की हरसंभव मदद करेगी। अमेरिका की तरह पिछले दिनों भारत में भी ऐसा ही एक घटना सामने आई थी।

    राजधानी दिल्ली में उबर के ड्राइवर ने एक महिला यात्री से दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद सरकार ने दिल्ली में उबर की सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    उबर के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा

    खुद को बताया कामदेव का अवतार, कहा- 'जबरदस्ती नहीं, मर्जी से बनाए संबंध'