Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर के इस्तेमाल से हो सकता ब्रेकअप व तलाक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 08:24 AM (IST)

    ट्विटर जैसी सोशल साइट ने रिश्तों को बनाने व बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। मगर एक नए शोध में दावा किया गया है किसोशल साइट्स पर ज्यादा सक्रिय रहने से संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इससेब्रेकअप व तलाक होने की भी नौबत आ सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिजम में पीए

    वाशिंगटन। ट्विटर जैसी सोशल साइट ने रिश्तों को बनाने व बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। मगर एक नए शोध में दावा किया गया है किसोशल साइट्स पर ज्यादा सक्रिय रहने से संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इससेब्रेकअप व तलाक होने की भी नौबत आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिजम में पीएचडी के छात्र रसल क्लेटन ने पाया कि ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने वाले यूजर्स को उनके रोमांटिक पार्टनर के साथ ट्विटर संबंधित झगड़ों का अनुभव करने की अधिक संभावना होती है। इस झगड़े का संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ता है, जिसके फलस्वरूप धोखाधड़ी, ब्रेकअप व तलाक की नौबत आ जाती है।

    यह शोध 581 ट्विटर यूजर्स पर किया गया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वे कब-कब ट्विटर पर लॉग इन, ट्वीट करते हैं, कितनी बार समाचार पढ़ते हैं, अन्य को सीधा मैसेज भेजते हैं और अपने फॉलोअर्स को जवाब देते हैं? क्लेटन ने यह भी पूछा कि मौजूदा या पूर्व पार्टनर से तनाव होने के बाद प्रतिभागी ट्विटर का कितना इस्तेमाल करते हैं? उन्होंने पाया कि जिन यूजर्स ने ट्विटर पर अधिक सक्रिय होने की बात कही, उनका उनके पार्टनर के साथ साइट संबंधी बातों को लेकर ज्यादा टकराव हुआ व अंजाम ब्रेकअप, धोखाधड़ी और तलाक तक पहुंचा।

    गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक पर किए गए अपने शोध में क्लेटन ने पाया था कि फेसबुक से संबंधित झगड़े उन नए युगलों में ज्यादा होते हैं, जो 36 महीने या उससे कम समय से संबंधों में होते हैं। यह शोध साइबर साइकोलॉजी, बिहेवियर एंड सोशल नेटवर्किंग में प्रकाशित हुआ है।