Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की के एयर फोर्स चीफ का कबूलनामा, तख्‍तापलट की साजिश में थे शामिल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 10:00 PM (IST)

    तुर्की में तख्‍तापलट की नाकाम कोशिश के बाद आज उसके वायुसेना प्रमुख ने कबूला है कि वह इस षडयंत्र में शामिल थे।

    इस्तांबुल (रायटर)। तुर्की में नाकाम तख्तापलट की साजिश में आज बड़ा खुलासा हुआ है। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक तुर्की के एयरफोर्स चीफ अकीन उजतुर्क ने कबूल किया है कि शुक्रवार को हुए तख्तापलट की विफल साजिश में वह खुद भी शामिल थे। तख्तापलट की साजिश के दौरान हुई हिंसा में करीब दो सौ लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने तख्तापलट की साजिश के दोषियों को मौत की सजा देेने की भी बात कही है। हालांकि ईयू उसके इस निर्णय से काफी खफा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख फ्रेडरिक मोगेरिनी ने कहा है कि मानवाधिकारों पर यूरोपीय संधि के तहत तुर्की मृत्युदंड की सजा बहाल नहीं कर सकता। ऐसा करने पर वह ईयू की सदस्यता हासिल नहीं कर पाएगा। ऑस्टि्रया ने भी इसका विरोध किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी तुर्की को संविधान के अनुसार ही विद्रोहियों पर कानूनी कार्रवाई को कहा है। एर्दोगन ने रविवार को विद्रोहियों के साथ दया नहीं दिखाने और मौत की सजा बहाल करने की बात कही थी।

    सरकार ने किए नौ हजार अधिकारी निलंबित

    इससे पूर्व तुर्की की सरकार ने सरकार ने आज करीब नौ हजार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये अधिकारी राजधानी अंकारा और देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल सहित अन्य जगहों पर तैनात थे। इन पर तख्तापलट की कोशिश में शामिल होने का संदेह है। सीएनएन तुर्क के अनुसार 30 क्षेत्रीय गवर्नर और 50 से ज्यादा शीर्ष अधिकारियों को भी उनके पद से हटा दिया गया है। तीन हजार से अधिक सैनिक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    सरकारी न्यूज एजेंसी दोगान के अनुसार इनमें 103 जनरल और एडमिरल रैंक के अधिकारी हैं। तीन हजार न्यायाधीश और अभियोजक भी बंदी बनाए गए हैं। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रविवार को सरकारी प्रतिष्ठानों से गद्दारों को निकालने का संकल्प लिया था। गौरतलब है कि जनता के समर्थन के बूते शुक्रवार की रात सैन्य तख्तापलट की कोशिश नाकाम कर दी गई थी। इसके बाद से ही एफ-16 लड़ाकू विमान से अंकारा और इस्तांबुल की निगरानी जारी है। इस्तांबुल के आसमान में कोई भी सैन्य हेलीकॉप्टर देखे जाने पर उसे मार गिराने का आदेश दिया गया है। दो हजार विशेष पुलिस बल इस्तांबुल में सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

    हिलेरी ने बनाई बढ़त, कहा- राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप

    युद्ध अपराध में बांग्लादेश में तीन को फांसी की सजा

    अंतरिक्ष स्टेशन सामग्री पहुंचाकर वापस लौटा स्पेस-एक्स का फॉल्कन रॉकेट

    हिलेरी ने बनाई बढ़त, कहा- राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप