Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएस जैसे आतंकी संगठनों से मिलकर लड़ने पर सहमत हुए रूस और अमेरिका

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 02:55 PM (IST)

    ट्रंप और पुतिन सीरिया में आईएस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने पर रजामंद हो गए हैं।

    आईएस जैसे आतंकी संगठनों से मिलकर लड़ने पर सहमत हुए रूस और अमेरिका

    वाशिंगटन (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो से जुड़े मुद्दे और कई अन्य मुद्दों पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया के कई नेताओं से फाेेन पर बात की है। इस बातचीत की जानकारी देनते हुए रूस ने कहा है कि दोनों देश आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समेत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और सीरिया के अन्य आतंकवादी समूहों से साथ मिलकर लड़ने पर सहमत हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस की ओर से जारी बयान में दोनों नेताओं के बीच हुई पहली फोन वार्ता का ब्यौरा दिया गया जिसमें इसको काफी सकारात्मक और रचनात्मक बताया गया है। दोनेां नेताओं के बीच इस दौरान चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई,
    मध्यपूर्व और अरब-इसराइल संघर्ष, रणनीतिक स्थिरता, परमाणु अप्रसार और ईरान का परमाणु कार्यक्रम
    उत्तर और दक्षिण कोरिया और यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जारी बयान में रूस की तरफ से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने वार्ता के दौरान अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ से निपटने के लिए साझा प्रयासों पर जोर दिया है।

    चीनी पर्यटकों को ले जा रही नौका गायब, सर्च ऑपरेशन में लगी नेवी और वायुसेना

    ट्रंप और पुतिन ने रूस और अमरीका के बीच सीरिया में इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी समूहों को हराने के लिए साझा प्रयासों में वास्तविक समन्वय स्थापित करने की बात की। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई वार्ता को अमेरिका ने दोनों देशों के रिश्तों में पूर्व में आई खटास को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल बताया है। इस दौरान ट्रंप ने जापान, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी बात की है।

    न्यूयार्क की संघीय कोर्ट ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका

    ट्रंप के फैसले से ईरान नाराज, अमेरिकी नागरिकों पर लगाया बैन

    सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें