Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका: वीजा प्रतिबंध मामले में इराक को राहत मिलने के संकेत

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 02:45 PM (IST)

    अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिए है कि मुस्लिम देशों के लिए जारी होने वाले राष्ट्रपति के नए आदेश से इराक का नाम हटाने की कोशिश करेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका: वीजा प्रतिबंध मामले में इराक को राहत मिलने के संकेत
    वाशिंगटन (एपी)। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि वीजा प्रतिबंध के मुद्दे पर मुस्लिम देशों के लिए जारी होने वाले राष्ट्रपति के नए आदेश से वह इराक का नाम हटाने का व्हाइट हाउस से अनुरोध करेगा। ऐसा रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संस्तुति पर किया जाएगा।
    27 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के जारी आदेश में ईरान, इराक, लीबिया, सीरिया, यमन, सूडान और सोमालिया के नागरिकों पर अमेरिका में आने पर रोक है। 90 दिनों की इस रोक के खिलाफ प्रभावित नागरिकों की ओर से कई संस्थाओं के अदालत में जाने से फिलहाल उन्हें राहत मिल गई थी।
    लेकिन व्हाइट हाउस ने नया आदेश लाने की घोषणा की है और अब यह किसी भी दिन आ सकता है। नए आदेश से इराक को प्रतिबंधित देशों की सूची में न रखने का अनुरोध किया गया है। चार अधिकारियों की टीम के अनुसार ऐसा इराक के आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ युद्ध छेड़ने और अमेरिका को सहयोग देने की नीति के चलते किया जाएगा। इराक को अमेरिकी सहयोग की जरूरत है। प्रतिबंध से सहयोग में बाधा आने की आशंका है।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें