Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के विवादित बोल, ओबामा को बताया आइएस का जनक

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 04:24 PM (IST)

    ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को आतंकी संगठन आइएस का संस्थापक करार दिया।

    सनराइज, एपी। अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार राष्ट्रपति बराक ओबामा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ओबामा को आतंकी संगठन आइएस का संस्थापक (पैदा करने वाला) कहा है। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रपति का तीन बार पूरा नाम- बराक हुसैन ओबामा, बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप फ्लोरिडा प्रांत के इस शहर में बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि ओबामा की नीतियों से इराक में सत्ता की ताकत खत्म हो गई जिसके कारण वहां चरमपंथी ताकतों को पनपने का मौका मिला। जब ओबामा ने इराक से अमेरिकी फौजों को वापस बुलाने की घोषणा की तो वहां पर अस्थिरता और बढ़ गई। इसी का फायदा उठाकर आइएस वहां पर खड़ा हो गया।

    पढ़ेंः ट्रंप के विरोध में हर पांचवां रिपब्लिकन

    ट्रंप इससे पहले ओबामा की निष्ठा पर भी सवाल उठा चुके हैं। राष्ट्रपति ओबामा के कार्यालय ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। इससे पहले प्रचार के दौरान ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को खाड़ी देशों में आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। ट्रंप ने हिलेरी की सोमवार को फ्लोरिडा में हुई रैली में ओरलैंडो के समलैंगिकों के क्लब में फायरिंग करने वाले आतंकी के पिता सिद्दीक मतीन के भी शामिल होने का आरोप लगाया। कहा, वैसे लोग हिलेरी को पसंद करते हैं।

    हिंसा को बढ़ावा दे रहे ट्रंप : हिलेरी

    उधर आयोवा की एक रैली में हिलेरी ने ट्रंप पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा, बंदूक रखने के अधिकार के पक्षधर लोगों से रिपब्लिकन उम्मीदवार कह रहे हैं कि हिलेरी को रोको-नहीं तो वह जीत जाएगी। वह ऐसा कहकर गन लॉबी का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें एकजुट कर रहे हैं। जाहिर तौर पर वह गन लॉबी का समर्थन करके हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका अमेरिका की कानून व्यवस्था पर गलत असर पड़ेगा।

    पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए ट्रंप टावर पर चढ़ा एक शख्स