Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए ट्रंप टावर पर चढ़ा एक शख्स

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 09:33 PM (IST)

    एक शख्स को ऐसी सनक सवार हुई कि वो ट्रंप से मिलने के लिए ट्रंप टॉवर पर चढ़ गया। हालांकि ट्रंप से मिलने में वो नाकाम रहा।

    न्यूयॉर्क, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की चाहत में बुधवार शाम 19 वर्षीय स्टीफन रोगाटा ट्रंप टॉवर पर चढ़ गया। उसका इरादा मैनहट्टन स्थित 68 मंजिला इस टॉवर के शिखर तक चढ़ने का था, लेकिन पुलिस ने उसे 21वें मंजिल पर ही पकड़ लिया। इसी टॉवर में ट्रंप का आवास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्शन कप और पट्टियों की मदद से चढ़ाई कर रहे रोगाटा पर काबू पाने के लिए पुलिस को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा और मीडिया में छाया रहा। पुलिस ने बताया कि उसका इरादा ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मिलने था।

    वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था। हालांकि उसके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। घटना के वक्त ट्रंप चुनाव प्रचार के लिए वर्जीनिया में थे। उन्होंने ट्वीट कर युवक को सुरक्षित बचाने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस की प्रशंसा की।

    पढ़ेंःट्रंप के विवादित बोल, ओबामा को बताया आइएस का जनक