Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूबा के लोगों की आजादी को हर संभव कार्य करेगा अमेरिका

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 05:18 PM (IST)

    क्‍यूबा के पूर्व राष्‍ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो के निधन पर ट्रंप ने उन्‍हें बर्बर तानाशाह करार दिया है। वहीं ओबामा ने इसे अमेरिका के लिए भावानात्‍मक क्षण ...और पढ़ें

    Hero Image

    वेस्ट पाम बीच, रायटर। नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब जबकि फिदेल कास्त्रो की मौत हो गई है तब क्यूबा के लोगों की आजादी और खुशहाली के लिए अमेरिका की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। कास्त्रो के निधन के बाद ट्रंप की इस प्रतिक्रिया से क्यूबा को लेकर व्हाइट हाउस के अलग विचार के तौर पर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के क्यूबा के साथ संबंध सुधारने के लिए इसी साल हवाना का दौरा किया था और राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाकात की थी। उन्होंने संबंधों के सुधार के प्रयास जारी रखने का वादा भी किया था। इसी के चलते क्यूबा से व्यापार और यात्रा की प्रक्रिया को पुनर्जीवित किया गया था। लेकिन ट्रंप का बयान शीत युद्धकाल की तनातनी को बनाए रखने के संकेत देने वाला है।

    जनता की आजादी की बात कहकर ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह क्यूबा की मौजूदा राजनीतिक सत्ता को वहां के लोगों के लिए उचित नहीं मानते। ट्रंप 20 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति कार्यभार संभालेंगे और यह क्यूबा पर आया उनका पहला बयान है।

    चुनाव परिणाम का सम्मान किया जाए, निंदा नहीं

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम का सम्मान किया जाना चाहिए, न कि उसे चुनौती देनी चाहिए या उसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने विसकंसिन राज्य में पुन: मतगणना की प्रक्रिया एक तरह का घोटाला बताया है। यह प्रक्रिया ग्रीन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी जिल स्टीन की ओर शुरू कराई गई है। वह मिशीगन और पेनसिल्वेनिया में भी पुन: मतगणना की मांग कर रहे हैं।

    पढ़ेंः फिदेल कास्त्रो की मौत पर मियामी में जश्न, देर रात तक सड़कों पर हुई पार्टी