Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिदेल कास्त्रो की मौत पर मियामी में जश्न, देर रात तक सड़कों पर हुई पार्टी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 02:49 PM (IST)

    क्‍यूबा के पूर्व राष्‍ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो की मौत पर मियामी में लोगों ने देर रात तक जश्‍न मनाया। यहां पर क्‍यूबा से निर्वासित किए गए लोग काफी संख्‍य ...और पढ़ें

    Hero Image

    मियामी (एएफपी)। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और दुनियाभर में मशहूर कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रों की मौत के बाद क्युबाई-अमेरिकी लोगों ने मियामी की सड़कों पर जमकर जश्न मनाया है। बड़ी संख्या में इन लोगों ने सड़कों पर आकर कार के हॉर्न, ड्रम और दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स बजाकर अपनी इस खुशी का इजहार किया। इसके अलावा उन्होंने क्यूबा के झंडे लहराए और कास्त्रो के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने कास्त्रो तानाशाह बताते हुए बताया और भीषण नरसंहार के लिए भी जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाना में कम्यूनिस्ट शासनकाल के दौरान निर्वासित किए गए लोगों ने कास्त्रों की मौत को सांप्रदायिक उन्माद का अंत करार दिया है। किसी भी देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेताओं में से एक फिदेल कास्त्रो 90 साल की उम्र में शनिवार को चल बसे. उनके भाई और क्यूबा के मौजूदा राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने स्थानीय मीडिया पर इसकी पुष्टि की

    गौरतलब है कि अमेरिका के मियामी में क्यूबाई-अमेरिकी लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है। यहां पर सड़कों पर देर रात तक लोगों की भीड़ दिखाई दी। लोगों का कहना था कि कास्त्रो जैसे शख्स को पैदा ही नहीं होना चाहिए था। यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोगों ने कास्त्रोे के चलते ही क्यूबा से पलायन करना पड़ा था। ऐसे ही एक शख्स पॉब्लो का कहना था कि उसको 20 साल पहले क्यूबा से पलायन करना पड़ा था।

    उसने बताया कि अब परेशान होने की बारी शैतानों की है क्योंकि फिदेल कास्त्रो वहां पहुंचकर भी अपने कारनामे नहीं छोड़ेगा। लिटिल हवाना और हियालिया के नजदीक मियामी में बसे क्यूबा से निर्वासितों ने डांस किया और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी। यह लोग फ्री क्यूबा' और 'क्यूबा लिब्रे जैसे नारे भी लगा रहे थे।