Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा, यूरोप, तुर्की पर हमले ने मुझे सच साबित किया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 06:57 PM (IST)

    यूरोप और तुर्की में हुए हमलों ने उन्हें अपनी योजना पर फिर से विचार करने या मूल्यांकन करने पर मजबूर तो नहीं किया है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र : यूरोप और तुर्की पर हुए आतंकी हमले को 'डरावना' बताते हुए अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इन आतंकवादी हमलों ने उन्हें सही साबित किया है। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि देश में मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की बात सही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिडा में अपने मार-एलागो एस्टेट में उन्होंने कहा कि यह मानवता पर हमला है और हर कोई उनकी योजना (मुस्लिमों को अमेरिका में घुसने पर पाबंदी) से अवगत है। ट्रंप से पूछा गया था कि यूरोप और तुर्की में हुए हमलों ने उन्हें अपनी योजना पर फिर से विचार करने या मूल्यांकन करने पर मजबूर तो नहीं किया है। ट्रंप की योजना एक मुस्लिम रजिस्ट्री या अमेरिका में मुस्लिमों के आव्रजन पर प्रतिबंध लगाने की है।

    उन्होंने कहा, 'मैं सही साबित हुआ। 100 फीसदी सही। जो हुआ वह शर्मनाक है। यह मानवता पर हमला है। ऐसे हमले रुकने चाहिए।' उन्होंने कहा कि हमले के बाद से उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा से बात नहीं की है।

    पढ़ें- आर्कटिक, अटलांटिक से तेल नहीं निकाल पाएंगे ट्रंप

    पढ़ें- कार्यकाल के अंतिम दिनों में फिर बोले मून- वार्ता से मतभेद दूर करें भारत-पाक