Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के विदेश मंत्री पद के लिए चुने गए मोबिल कंपनी के CEO रेक्‍स टिलरसन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 10:27 AM (IST)

    नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के विदेश मंत्री पद के लिए इक्सन मोबिल कंपनी के सीईओ रेक्स टिलरसन को चुना है।

    वाशिंगटन (जेएनएन)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इक्सन मोबिल कंपनी के सीईओ रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री पद के लिए चुना है। टिलरसन टेक्सास की तेल कंपनी एक्सॉन में 2006 से सीईओ के पद पर हैं। हालांकि विदेश मंत्री पद के लिए ट्रंप के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार न्यूयॉर्क के मेयर रूडी ग्यूलियानी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य देशों से भी अच्छे संबंध

    64 वर्षीय टिलरसन का बिजनेस लगभग 50 देशों में फैला हुआ है। इसलिए टिलरसन के विदेशों से भी अच्छे रिश्ते हैं, जो उनकी राह में अड़चन पैदा कर सकती हैं, क्योंकि रूस समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। ट्रंप ने अपने इस फैसले की घोषणा के लिए मंगलवार सुबह का दिन चुना है।

    टिलरसन हैं वर्ल्ड क्लास प्लेयर : ट्रंप

    'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के अनुसार, देश के शीर्ष राजनयिक के उम्मीदवार के रूप में टिलरसन का नाम आने से खुद टिलरसन भी हैरान थे। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री के पद के लिए टिलरसन सुयोग्य क्यों होंगे। उन्होंने टिलरसन के रूस के साथ संबंध व बिजनेस डील को देखते हुए कहा,' टिलरसन बिजनेस एग्जीक्यूटिव से कहीं आगे हैं, मेरा मतलब कि वे 'वर्ल्ड क्लास प्लेयर’ हैं।'

    फायदेमंद होंगे टिलरसन

    उन्होंने आगे बताया, 'वे मेरे लिए काफी फायदेमेंद होंगे क्योंकि वे कई ऐसे प्लेयर्स को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने रूस के साथ काफी डील किए हैं वह भी खुद के लिए नहीं कंपनी के लिए।' इस पद के लिए लिस्ट में रोमनी, पेट्रियस और क्रोकर के नाम सबसे ऊपर थे। ट्रंप ने इस घोषणा को सोमवार रात ट्विटर के माध्यम से बताया।

    टिलरसन के बारे में पहले से जतायी जा रही थी आशंका