Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिलेरसन बन सकते हैं अमेरिका के विदेश मंत्री

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 06:19 PM (IST)

    नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप शुरू हो रहे सप्ताह में विदेश मंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। जिन नामों की चर्चा है उनमें टिलेरसन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र । अमेरिका में एक्शन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी रेक्स टिलेरसन डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में विदेश मंत्री बन सकते हैं। लेकिन सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के दो वरिष्ठ सांसदों ने चेताया है कि उनकी नियुक्ति से देश की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो सकती है, क्योंकि टिलेरसन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नजदीकी रिश्ते हैं। टिलेरसन को पेट्रोलियम क्षेत्र का भी बड़ा नाम माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप शुरू हो रहे सप्ताह में विदेश मंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। जिन नामों की चर्चा है उनमें टिलेरसन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। ऐसा उनके विश्व के नेताओं से संबंधों के चलते है। टिलेरसन के पुतिन से अच्छे रिश्ते माने जाते हैं।

    उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप से मुलाकात भी की थी। लेकिन अभी तक उनके नाम का अंतिम फैसला नहीं हुआ है। विदेश मंत्री पद के लिए सन 2012 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रहे मिट रोमनी का नाम भी चल रहा है।

    पढ़ेंः अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की नौकरी पर खतरा!