टिलेरसन बन सकते हैं अमेरिका के विदेश मंत्री
नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप शुरू हो रहे सप्ताह में विदेश मंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। जिन नामों की चर्चा है उनमें टिलेरसन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।
वाशिंगटन, प्रेट्र । अमेरिका में एक्शन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी रेक्स टिलेरसन डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में विदेश मंत्री बन सकते हैं। लेकिन सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के दो वरिष्ठ सांसदों ने चेताया है कि उनकी नियुक्ति से देश की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो सकती है, क्योंकि टिलेरसन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नजदीकी रिश्ते हैं। टिलेरसन को पेट्रोलियम क्षेत्र का भी बड़ा नाम माना जाता है।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप शुरू हो रहे सप्ताह में विदेश मंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। जिन नामों की चर्चा है उनमें टिलेरसन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। ऐसा उनके विश्व के नेताओं से संबंधों के चलते है। टिलेरसन के पुतिन से अच्छे रिश्ते माने जाते हैं।
उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप से मुलाकात भी की थी। लेकिन अभी तक उनके नाम का अंतिम फैसला नहीं हुआ है। विदेश मंत्री पद के लिए सन 2012 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रहे मिट रोमनी का नाम भी चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।