Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने एशियाई पृष्ठभूमि के कारोबारी को नौसेना मंत्री नामित किया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 09:35 PM (IST)

    बिल्डेन पूर्व सैन्य गुप्तचर अधिकारी और प्राइवेट इक्विटी एग्जिक्यूटिव हैं।

    ट्रंप ने एशियाई पृष्ठभूमि के कारोबारी को नौसेना मंत्री नामित किया

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिप बिल्डेन को अमेरिकी नौसेना के सिविलियन प्रमुख के रूप में नामित किया है। बुधवार को नामित बिल्डेन पूर्व सैन्य गुप्तचर अधिकारी और प्राइवेट इक्विटी एग्जिक्यूटिव हैं। उनके पास एशिया, खास तौर से चीन के संबंध में व्यापक अनुभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप अमेरिकी नौसैनिक बेड़े की मौजूदा 290 पोतों वाली क्षमता को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। राष्ट्रपति पोतों की संख्या 350 करना चाहते हैं। सहयोगियों का कहना है कि राष्ट्रपति का लक्ष्य एशिया-प्रशांत में चीन की सैन्य शक्ति में तेजी से हो रही वृद्धि का मुकाबला करना है।

    ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को चीन के साथ बढ़ रहे तनाव की संभावना की समीक्षा की। प्रशासन ने दक्षिण चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र पर कब्जे से बीजिंग को रोकने पर जोर दिया। चीन की सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि इसके लिए वाशिंगटन को युद्ध में उतरना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप अब भी कर रहे असुरक्षित एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल

    यह भी पढ़ेंः ट्रंप का पहला चुनावी वादा पूरा, यूएस-मेक्सिको सीमा पर बनेगी दीवार