Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप अब भी कर रहे असुरक्षित एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 02:48 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप अब भी कर रहे असुरक्षित एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल

    न्यूयॉर्क (आइएएनएस)। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी असुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप इसी फोन से ट्वीट भी करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसे खतरनाक बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के सहयोगी और खुफिया विभाग उन्हें लगातार सुरक्षित मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। इसके बावजूद ट्रंप अपने पुराने फोन का ही प्रयोग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप का पहला चुनावी वादा पूरा, यूएस-मेक्सिको सीमा पर बनेगी दीवार

    रिपोर्ट के अनुसार, 'राष्ट्रपति द्वारा असुरक्षित फोन के इस्तेमाल से उन्हें और देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।' सीनेट की खुफिया समिति के सदस्य और ओरेगन के डेमोक्रेट सीनेटर रॉन वीडेन ने भी इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप सुरक्षित स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर कम से कम देश को विदेशी जासूसों और अन्य तरह के खतरों से बचा सकते हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का अनुसरण कर सकते हैं। ओबामा पहले ब्लैकबेरी और बाद में आइफोन का इस्तेमाल करने लगे थे।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने की PM मोदी से फोन पर बात, अमेरिका आने का दिया न्यौता