Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जनवरी के बाद 'ट्विटर साम्राज्य' पर सक्रिय नहीं रह सकेंगे ट्रंप: चीनी मीडिया

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 05:17 PM (IST)

    ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है “व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के पास ट्विटर की तुलना में व्यक्तिगत पहल के लिए कम जगह होगी।

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चीनी मीडिया ने उनपर निशाना साधा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप अपने 'ट्विटर साम्राज्य' पर ज्यादा सक्रिय नहीं रह सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है “व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के पास ट्विटर की तुलना में व्यक्तिगत पहल के लिए कम जगह होगी। वो यहां ज्यादा ‘मजे’ नहीं कर सकेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप को ओबामा द्वारा छोड़े गए जटिल मुद्दों का सामना करना होगा।“ चीन ने ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सुपर मीडिया बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अमेरिकी मीडिया उनकी बयानबाजी से रुकनेवाला नहीं है।

    बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने चार मुद्दों को लेकर 6 बार चीन का नाम लिया। ट्रंप ने अपनी स्पीच के दौरान अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का नाम सम्मानजनक तरीके से लिया।

    ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका चीन, जापान और मेक्सिको के साथ व्यापार असंतुलन के कारण हर साल सैकड़ों बिलियन डॉलर गंवा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ने आर्थिक रूप से हमारा काफी फायदा उठाया है।

    चीनी मीडिया ने आगे लिखा "ट्रंप अमेरिका के हर मुद्दे के लिए जिम्मेदार होंगे और उन्हें जनता और मीडिया की राय का सामना करना पड़ेगा। ऐसी जनता जिसके लिए ये मानना मुश्किल है कि ट्रंप उनके नए राष्ट्रपति चुने गए हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रेस कांफ्रेस में ट्रंप ने कहा, रूस से न सौदा किया न कर्ज लिया