Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कांफ्रेस में ट्रंप ने कहा, रूस से न सौदा किया न कर्ज लिया

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 05:20 AM (IST)

    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में अपना रुख साफ करते हुए कहा कि रूस से उनके ताल्लुक को लेकर फर्जी खबर जारी की गई है।

    वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी समर्थन पर प्रकाशित एक रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने रूस के साथ न तो कोई सौदा किया है और ना ही उससे कोई कर्ज लिया है। उनका रूस से कोई लेना-देना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में अपना रुख साफ करते हुए कहा कि रूस से उनके ताल्लुक को लेकर फर्जी खबर जारी की गई है। उन्हें और उनके चुनाव अभियान को रूस से जोड़ने की खबर बकवास है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और उनके देश के साथ अच्छे संबंध से अमेरिका को आतंकी संगठन आइएस से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। ट्रंप ने कहा कि यह उन्हें रोकने के लिए बराक ओबामा प्रशासन की मनगढ़ंत कहानी है।

    उल्लेखनीय है कि एक अपुष्ट रिपोर्ट में ट्रंप पर आरोप लगाया था कि रूस कम से कम पिछले पांच बरसों से उन्हें आगे बढ़ा रहा है, समर्थन कर रहा है और सहयोग कर रहा है। साथ ही रूस के पास ट्रंप के बारे में कोई आपत्तिजनक जानकारी है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया था कि ट्रंप वेश्यावृत्ति में आसक्त थे।

    पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हैकिंग के पीछे हो सकता है रूस का हाथ- डोनाल्ड ट्रंप