ट्रंप और पुतिन आइएस के खिलाफ एकजुट
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर ट्रंप और पुतिन की वार्ता को द्विपक्षीय तनाव कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत करार दिया है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद शनिवार को उनकी अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से करीब एक घंटे तक टेलीफोन पर लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दुनिया की दोनों महाशक्तियां इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ बेहतर सहयोग के साथ मुकाबला करने पर सहमत हुईं। साथ ही सीरिया समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में शांति बहाल करने के लिए मिलकर काम करने की बात भी की गई।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर ट्रंप और पुतिन की वार्ता को द्विपक्षीय तनाव कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत करार दिया है। दोनों नेताओं ने आइएस के खिलाफ जारी अभियान में सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय रिश्तों को रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। बयान में कहा गया है, 'सकारात्मक महौल में हुई बातचीत आपसी रिश्तों को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम देशों पर अमेरिकी प्रतिबंध से बढ़ सकता है आतंकी संगठनों का हौसला
ट्रंप और पुतिन ने उम्मीद जताई कि वार्ता के बाद दोनों देश आतंकवाद से निपटने और आपसी हित वाले मुद्दों पर तेजी से आगे बढ़ेंगे।' यूक्रेन में रूस की दखलंदाजी और राष्ट्रपति चुनाव में मॉस्को की संदिग्ध भूमिका के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बहुत तल्ख हो गए थे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के फैसले से ईरान नाराज, अमेरिकी नागरिकों पर लगाया बैन
ईरान और आर्थिक संबंधों पर भी चर्चा
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने भी बयान जारी कर बातचीत को सकारात्मक बताया है। इसके मुताबिक, दोनों देशों के राष्ट्रपति ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर विचार किया। इसके अलावा ईरान के साथ परमाणु करार, यूक्रेन के हालात, इजरायल-फलस्तीन संघर्ष, कोरियाई प्रायद्वीप में तनातनी और व्यापार संबंधों पर चर्चा हुई। पुतिन ने कहा, 'दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों में स्थायित्व लाने के लिए पूरी सक्रियता से काम करने की इच्छा जताई है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।