Move to Jagran APP

लीबिया में ट्रक में विस्फोट से 60 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

लीबिया के पश्चिमी जिल्टेन शहर में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास खड़े ट्रक में जोरदार विस्फोट होने से 60 लोगों की मौत हो गई जिनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। इस हमले में करीब 200 पुलिसकर्मी और कुछ आम नागरिकों के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

By Atul GuptaEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2016 02:23 AM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2016 02:38 AM (IST)

त्रिपोली। लीबिया के पश्चिमी जिल्टेन शहर में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास खड़े ट्रक में जोरदार विस्फोट होने से 60 लोगों की मौत हो गई जिनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। इस हमले में करीब 200 पुलिसवालों और कुछ आम नागरिकों के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

इस घटना को लेकर जिल्टेन शहर के मेयर मिफताह हमादी ने बताया कि राजधानी त्रिपोली और मिसराता के बंदरगाह के बीच तटीय शहर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर पुलिस बल तैनात की गई थी। इसी दौरान वहां खड़े एक ट्रक में यह जोरदार घमाका हुआ। जिसमें 65 पुलिसवाले की मौत हो गई जबकि करीब 200 लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हमले में कुछ आम नागरिकों की जान भी चली गई है। वहीं काफी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। पीड़ितों को इलाज के लिए कई एंबुलेंस और कार के जरिए मिसराता के अस्पतालों में भेजा गया है। लीबिया में इस धमाके के बाद आपातकाल जैसे हालात नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय तक सत्ता में रहे तानाशाह कर्नल गद्दाफी के वर्ष 2011 में पद से हटने के बाद से लीबिया में अराजकता का माहौल है। देश में इस्लामिक स्टेट का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। आइएस लीबिया को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेना चाहता है।

माना जा रहा है कि इस धमाके में ऐसे ही किसी संगठन का हाथ है, हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

पढ़ें- लाउडस्पीकर से हाइड्रोजन बम का जवाब देगा दक्षिण कोरिया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.