Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाउडस्पीकर से हाइड्रोजन बम का जवाब देगा दक्षिण कोरिया

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 06:05 AM (IST)

    उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के जवाब में दक्षिण कोरिया ने मनौवैज्ञानिक जंग का एलान किया है। दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर पड़ोसी देश के खिलाफ प्रचार की शुरुआत की जाएगी।

    सियोल। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के जवाब में दक्षिण कोरिया ने मनौवैज्ञानिक जंग का एलान किया है। दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर पड़ोसी देश के खिलाफ प्रचार की शुरुआत की जाएगी। बीते साल अगस्त में इसके कारण दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत पैदा हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षण को लेकर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्यून येई ने अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से फोन पर चर्चा की। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका से कोरियाई प्रायद्वीप में अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती को लेकर मदद मांगी गई है। 2013 में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका ने इस क्षेत्र में परमाणु क्षमता से लैस बी-2 स्टील्थ बमवर्षक विमान भेजे थे। ओबामा ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी से भी चर्चा की। इस दौरान उत्तर कोरिया को कड़ा जवाब देने पर सहमति बनी।

    दक्षिण कोरिया ने संयुक्त औद्योगिक क्षेत्र केसोंग में उत्तर कोरियाई नागरिकों के प्रवेश पर भी आंशिक पाबंदी भी लगा दी है। इस क्षेत्र में 120 दक्षिण कोरियाई कंपनियों में 52 हजार से ज्यादा उत्तर कोरियाई काम करते हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए स्पष्ट खतरा बताया है। परिषद ने नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी है।

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को हाइड्रोजन बम परीक्षण का दावा किया था। हालांकि उसके दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि यह ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम का ही परीक्षण था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया कि शुरुआती विश्लेषण उत्तर कोरिया के दावे से मेल नहीं खाते हैं।

    पढ़ेंः नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण पर UNSC की आपात बैठक, लगेंगे नए प्रतिबंध