Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, 12 की मौत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Mar 2014 06:12 PM (IST)

    पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम कबायली इलाके में पोलियो कार्यकर्ताओं की एक टीम को निशाना बनाकर किए गए दो बम धमाकों में एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम कबायली इलाके में पोलियो कार्यकर्ताओं की एक टीम को निशाना बनाकर किए गए दो बम धमाकों में एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई। पोलियो के खात्मे के लिए क्षेत्र में शनिवार से पोलियो उन्मूलन अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में सहायक राजनीतिक एजेंट जहांगीर वजीर ने बताया कि अशांत खैबर कबायली क्षेत्र के जमरूद इलाके में शनिवार को हमला उस समय हुआ जब स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो की खुराक पिला रहे थे। इसमें अर्धसैनिक बल के 11 जवानों सहित एक बच्चे की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य 11 को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कांप्लैक्स ले जाया गया। हमले में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया जबकि दूसरा क्षतिग्रस्त हुआ है। पोलियो उन्मूलन अभियान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध में तालिबान ने कबायली इलाकों में पोलियो अभियान पर प्रतिबंध लगा रखा है। पाकिस्तान दुनियाभर के उन तीन देशों में शामिल है, जहां अब भी पोलियो का खतरा बना हुआ है। उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में ढाई लाख से अधिक बच्चों को जुलाई, 2012 से पोलियो की खुराक नहीं पिलाई गई है।

    पढ़ें : भारत में जन्मे शिया मौलवी की कराची में हत्या