Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा के चीन पहुंचते ही बोला चीनी अधिकारी ' ये हमारा देश और हमारा एयरपोर्ट है'

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 09:53 PM (IST)

    चीनी अधिकारी यहीं नहीं रुके। उनमें से एक व्हाइट हाउस के अधिकारियों पर चिल्लाने लगा। वह पत्रकारों को वहां से जाने के लिए कहने लगा।

    हांगझोऊ, एएफपी : बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने आखिरी चीन दौरे पर शनिवार को हांगझोऊ पहुंचे। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां पहुंचते ही उनके दल को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। जैसे ही उनका विमान उतरा एक चीनी अधिकारी उनके दल के सदस्यों पर बरस पड़ा। चीनी अधिकारी ने उनसे कहा, यह उसका देश और और हवाई अड्डा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसेन राइस और व्हाइट हाउस के पत्रकारों को भी जांच से छूट नहीं दी गई। आमतौर पर, ओबामा के साथ यात्रा पर जाने वाले पत्रकार विमान उतरने के बाद बोइंग 747 के विंग के नीचे खड़े हो जाते हैं जिससे वे राष्ट्रपति के विमान से बाहर निकलने की तस्वीरें ले सके। लेकिन, हांगझोऊ में ओबामा के विमान के उतरने के बाद चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एक नीली रस्सी लगा दी और पत्रकारों को उसके पीछे धकेल दिया।

    पढ़ें- वैज्ञानिकों ने मछली का नाम रख दिया 'ओबामा'

    चीनी अधिकारी यहीं नहीं रुके। उनमे से एक व्हाइट हाउस के अधिकारियों पर चिल्लाने लगा। वह पत्रकारों को वहां से जाने के लिए कहने लगा। तब व्हाइट हाउस की एक महिला अधिकारी ने उससे कहा-यह अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान है। इसके जवाब में चीनी अधिकारी ने अंग्रेजी में कहा,'यह हमारा देश है। यह हमारा हवाई अड्डा है।'

    इसके अलावा राइस और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी बेन रोड्स ने जब नीली रस्सी उठाकर ओबामा के पास जाने की कोशिश की तो चीनी अधिकारी फिर नाराज हो गया। उसने राइस का रास्ता रोकने की भी कोशिश की। उसकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों से बहस हो गई। इस घटना के बाद ओबामा का काफिला हवाई अड्डे से रवाना हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर राइस ने कहा कि जो कुछ हुआ वह अप्रत्याशित था। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर पर पिछले महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का फैसला आने के बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।