Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैज्ञानिकों ने मछली का नाम रख दिया 'ओबामा'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 06:08 PM (IST)

    अमेरिका में एक समुद्री मछली का नाम राष्ट्रपति बराक ओबामा पर रखने की तैयारी है। हवाई के संरक्षित तटीय क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के ओबामा के फैसले से खुश होकर वैज्ञानिकों ने यह निर्णय

    वाशिंगटन, आइएएनएस : अमेरिका में एक समुद्री मछली का नाम राष्ट्रपति बराक ओबामा पर रखने की तैयारी है। हवाई के संरक्षित तटीय क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के ओबामा के फैसले से खुश होकर वैज्ञानिकों ने यह निर्णय किया है।

    नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक क्यूर एटॉल (प्रबाल द्वीप) के समीप तीन सौ फीट गहरे समुद्र में मैरून और सुनहले रंग की मछली पाई गई है। संरक्षित क्षेत्र में सात हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह ओबामा ने इसका दायरा चार गुना तक बढ़ा दिया था। अब यह दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित समुद्री क्षेत्र हो गया है। इसका कुल क्षेत्रफल 9,37,568 वर्ग किलोमीटर है। रिपोर्ट के मुताबिक मछली की पीठ पर लाल धब्बा है जो नीली रेखा से घिरी है। यह ओबामा द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान बनाए गए लोगो की तरह दिखता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे देखते हुए मछली का नाम राष्ट्रपति के नाम पर रखने का फैसला लिया गया।

    पढ़ें- ह्वाइट हाउस में कवि सम्मेलन के लिए दो भारतीय छात्र चुने गए

    पढ़ें- झूठी खबर पर ट्रंप की बीवी ने किया एक हजार करोड़ का दावा