ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन में बढ़े घृणा अपराध
ब्रिटिश जनता के यूरोपीय संघ से बाहर होने (ब्रेक्जिट) के फैसले के बाद इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में घृणा अपराध के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
लंदन, प्रेट्र। ब्रिटिश जनता के यूरोपीय संघ से बाहर होने (ब्रेक्जिट) के फैसले के बाद इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में घृणा अपराध के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 16 जून से अब तक इस तरह के 6,193 मामले सामने आ चुके हैं। प्रवासियों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय पुलिस परिषद ने यह जानकारी दी है। विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस प्रमुखों के मुताबिक ज्यादातर शिकायतें उत्पीड़न, मारपीट और गाली-गलौच से जुड़ी हैं। ब्रेक्जिट अभियान के दौरान प्रवासियों का मुद्दा प्रमुखता से उभरा था।
परिषद की ओर से घृणा अपराधों से निपटने वाले विभाग के प्रमुख मार्क हैमिल्टन ने बताया कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से ऐसे मामलों गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घृणा अपराध को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हैमिल्टन ने मौजूदा संख्या को भी बहुत ज्यादा बताते हुए पीडि़तों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। ब्रेक्जिट के बाद मुस्लिमों और पूर्वी यूरोपीय देशों के प्रवासियों को निशाना बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।