लंदन के पहले मुस्लिम मेयर ने ट्रंप का प्रस्ताव ठुकराया
लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान ने ट्रंप के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसमें ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर मुसलमानों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध से सादिक खान को छूट की बात कही थी।
वाशिंगटन, प्रेट्र : लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान ने डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध से सादिक खान को छूट देने की बात कही थी। इसके जवाब में खान ने कहा है,'यह सिर्फ मेरी बात नहीं है। ये मेरे दोस्तों के बारे में है। मेरे परिवार के बारे में है। उन सबके बारे में है जो मेरी जैसी पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया में कहीं भी रहते हैं।'
उन्होंने ट्रंप के विचारों को कट्टरपंथियों के हाथों में खेलने जैसा बताया। साथ ही कहा कि इससे अमेरिका और ब्रिटेन दोनों की सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है। पाकिस्तान मूल के खान रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप के कटु आलोचक माने जाते हैं। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह अमेरिका की यात्रा नहीं करेंगे।
रविवार को खान ने अपने विरोधी पक्ष पर मेयर चुनाव में ट्रंप की शैली में ही भय और घृणा को बढ़ावा देने वाला प्रचार करने का आरोप भी लगाया था। इसके जवाब में ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर उन्हें अपने प्रस्तावित नियम का अपवाद बताया था। खान के मेयर चुने जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, 'मैं यह देखकर खुश हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे। अच्छा काम कर वे एक उदाहरण पेश करेंगे।'
पॉल रेयान के सुर नरम
अपनी पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान के रूख में नरमी आई है। उन्होंने सोमवार को एक साक्षात्कार में ट्रंप का समर्थन करने के संकेत दिए। गुरुवार को दोनों के बीच मुलाकात भी होनी है। पिछले कुछ दिनों में ट्रंप को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के रूख में इस तरह का बदलाव देखने को मिला है।
पढ़ेंः ट्रंप अमेरिका को घृणा योग्य बना देंगे..
महिला, प्रवासी विरोधी
शीर्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर हैरी रीड ने ट्रंप पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोमवार को सीनेट में कहा, 'अब्राहम लिंकन, रोनाल्ड रीगन और ड्वाइट आइजनहॉवर जैसे महान लोगों की पार्टी ने महिला, लैटिन, मुस्लिम और प्रवासी विरोधी को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए नामित किया है। टेडी रूजवेल्ट की पार्टी ने एक ऐसे अरबपति ठग को नामित किया है जो कामकाजी लोगों को धोखा देता है।'
लघु भारत पहुंचीं हिलेरी
राष्ट्रपति उम्मीदवारी की प्रबल डेमोक्रेटिक दावेदार हिलेरी क्लिंटन भारतीय मूल के लोगों को लुभाने में जुटी हैं। इसी क्रम में सोमवार को वे वाशिंगटन डीसी के उपनगर लाउडन काउंटी पहुंचीं। यह इलाका पिछले एक दशक में लघु भारत के रूप में उभरा है। मुख्य रूप से आइटी क्षेत्र में काम करने वाले हजारों भारतीय-अमेरिकी यहां रहते हैं। समुदाय के लोगों को संबाोधित करते हुए उन्होंने कामकाजी परिवारों के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण देखभाल को किफायती बनाने का वादा किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।