Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप अमेरिका को घृणा योग्य बना देंगे..

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 10:15 PM (IST)

    विश्वजीत सिंह के मुताबिक ट्रंप की बातें डराने वाली हैं। यह उसी तरह का माहौल बनाने वाली हैं जैसा माहौल अमेरिका में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुई आतंकी घटना के बाद बना था।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। 'सिख कैप्टन अमेरिका' के नाम से प्रसिद्ध विश्वजीत सिंह को लगता है कि रिपब्लिकन पार्टी नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को फिर से महान बनाने की बात कहते हैं लेकिन वास्तव में वह अमेरिका को फिर से घृणा योग्य बना देंगे। ट्रंप अपनी पार्टी में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन में पैदा हुए कलाकार विश्वजीत सिंह (40) के मुताबिक ट्रंप की बातें डराने वाली हैं। यह उसी तरह का माहौल बनाने वाली हैं जैसा माहौल अमेरिका में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुई आतंकी घटना के बाद बना था। विश्वजीत एक राजनीतिक व्यंग्यकार हैं। वह सैनिक की वेश-भूषा में पगड़ी बांधकर रहते हैं और सांस्कृतिक विविधताओं पर लोगों से बातचीत करते हैं।

    ऐसे में जबकि फिल्म कैप्टन अमेरिका : सिविल वार, थिएटरों में चल रही है। तब विश्वजीत लोगों से ट्रंप और फिल्म के हीरो स्टीव रोजर्स के बारे में लोगों से बात कर रहे हैं। दोनों ही 1940 के करीब न्यूयॉर्क में पैदा हुए हैं। जबकि दोनों का चरित्र विपरीत है। विश्वजीत ने एक और अभियान छेड़ रखा है वह भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए ह्वाइट हाउस में 'सिख को भेजो ट्रंप को नहीं' अभियान चलाए हुए हैं।

    य़ह भी पढ़ेंः स्कर्ट पहनने पर मुस्लिम लड़की को स्कूल ने लौटाया

    यह भी पढ़ेंः बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान ने दी जान