बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान ने दी जान
कूचबिहार जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कूचबिहार जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सोनू राठौड़ ने जिले के ड्यूटी क्षेत्र में शिविर में अपनी इंसास राइफल से खुद को दो गोलियां मार लीं। उनके अनुसार राठौड़ की यूनिट यानी एसएसबी की 38वीं बटालियन इस समय कूचबिहार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात है।
इस घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जहां शव का पंचनामा कराकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं एसएसबी की ओर से इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले राठौड़ 2012 में एसएसबी से जुड़े थे। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।