Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान ने दी जान

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 08:20 PM (IST)

    कूचबिहार जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कूचबिहार जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सोनू राठौड़ ने जिले के ड्यूटी क्षेत्र में शिविर में अपनी इंसास राइफल से खुद को दो गोलियां मार लीं। उनके अनुसार राठौड़ की यूनिट यानी एसएसबी की 38वीं बटालियन इस समय कूचबिहार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जहां शव का पंचनामा कराकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं एसएसबी की ओर से इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले राठौड़ 2012 में एसएसबी से जुड़े थे। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ेंः स्कर्ट पहनने पर स्कूल ने मुस्लिम छात्रा को लौटाया

    यह भी पढ़ेंः इनएेक्टिव ईपीएफ खातों पर भी मिलेगा ब्याज, जमा हैं 43,000 करोड़ रुपये