Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम की धमकी के बाद जर्मनी जा रहा विमान न्यूयार्क में उतरा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 03:46 PM (IST)

    लुफ्थानसा का फ्लाइट संख्या 441 ह्यूस्टन से फ्रैंकपर्ट के लिए रवाना हुआ था। न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर रात 8:30 बजे उतारने के बाद उसे अलग ले जाया गया।

    सैन फ्रांसिस्को, रायटर। टेक्सास से जर्मनी के लिए रवाना हुए विमान को धमकी भरा फोन आने के बाद न्यूयार्क हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। सोमवार को एयरलाइंस के मुख्यालय को फोन करने वाले ने विमान में बम रखे होने सूचना दी थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुफ्थानसा का फ्लाइट संख्या 441 ह्यूस्टन से फ्रैंकपर्ट के लिए रवाना हुआ था। न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर रात 8:30 बजे उतारने के बाद उसे अलग ले जाया गया। लुफ्थानसा के प्रवक्ता जॉर्ज वैबर ने मंगलवार को जर्मनी में बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उन्हें होटलों में ठहराया गया है।

    खाली कराने के बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली। न तो उन्होंने धमकी भरा फोन आने की पुष्टि की और न ही उन्होंने इससे इन्कार किया। उन्होंने कहा कि उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है।

    पढ़ेंः मंगोलिया को भारत की मदद पर फट पड़ा नेपाल में घुस रहा चीन