Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका: जलीकट्टू के समर्थन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 03:58 PM (IST)

    अमेरिका में रह रहे सैकड़ों तमिलों ने जलीकट्टू के समर्थन में सोमवार को एक रैली निकाली।

    अमेरिका: जलीकट्टू के समर्थन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन

    वाशिंगटन, पीटीआई। देश के बाहर से भी अब जलीकट्टू के समर्थन में आवाज उठने लगी है। अमेरिका में रह रहे सैकड़ों तमिलों ने जलीकट्टू के समर्थन में सोमवार को एक रैली निकाली। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने हुई इस रैली में तमिलों ने जलीकट्टू से प्रतिबंध हटाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वर्जीनिया के नोरफोक में रैली में शामिल कई लोगों ने जलीकट्टू का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे PETA के मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। पोस्टर और बैनर लिए प्रदर्शनकारियों ने बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शन कर रहे लोग पेटा के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

    प्रदर्शनकारी बाबू विनयागम ने कहा “हम अपने जानवरों से प्रेम करते हैं। हमें पता है कि हमें जानवरों के साथ कैसा बर्ताव करना है। यह हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है।“

    वहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तमिलनाडु के विनोद कुमार ने कहा "हम जलीकट्टू चाहते हैं। हम इसका कोई कानूनी उपाय चाहते हैं। जिससे ये सदियों पुरानी परंपरा जारी रहे।"

    बीते कुछ सालों में भारतीय दूतावास के सामने हुए विरोध प्रदर्शनों में ये सबसे बड़ा प्रदर्शन था।

    जलीकट्टू: पुलिस द्वारा छात्रों पर की गयी कार्रवाई के मामले में HC का सुनवाई से इंकार