काबुल में चुनाव आयोग के मुख्यालय पर तालिबान का हमला
काबुल। तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (आइईसी) के मुख्यालय पर हमला कर दिया। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कई हमले हो चुके हैं और यह नवीनतम हमला है। काबुल के पुलिस प्रमुख मुहम्मद जहीर ने बताया, 'हल्के अ

काबुल। तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (आइईसी) के मुख्यालय पर हमला कर दिया। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कई हमले हो चुके हैं और यह नवीनतम हमला है।
काबुल के पुलिस प्रमुख मुहम्मद जहीर ने बताया, 'हल्के और भारी हथियारों से लैस चार आत्मघाती हमलावर आइईसी के मुख्यालय के पास स्थित इमारत में घुस गए हैं। वे आइईसी परिसर और राहगीरों की ओर गोलियां चला रहे हैं।' आइईसी परिसर युनाइटेड नेशंस ऑफिस कंप्लेक्स इन अफगानिस्तान (यूएनओसीए) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रयुक्त कार्यालयों के पास ही स्थित है।
इमारत के अंदर सुरक्षित कक्ष से आइईसी के प्रवक्ता नूर मुहम्मद नूर ने टेलीफोन पर बताया, 'मैं यहां हूं। आइईसी परिसर के चारों ओर हमले जारी हैं।' कर्मियों ने प्रारंभ में दोपहर के करीब विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई देने लगी। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि इस सप्ताह काबुल में आइईसी के किसी कार्यालय पर हुआ यह दूसरा हमला है। तालिबान पांच अप्रैल को होने वाले चुनाव में बाधा डालना चाहता है। नूर ने कहा कि आइईसी के कर्मी सुरक्षित हैं और अफगान सुरक्षा बलों ने उनकी इमारत को नियंत्रण में ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।