Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबुल में चुनाव आयोग के दफ्तर पर आत्मघाती हमला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Mar 2014 07:33 AM (IST)

    राजधानी स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पर आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तरी कुंदुज प्रांत और पूर्वी कुनार स्थित एक बैंक में हुए हमलों में पांच-पांच लोग मारे गए हैं। ताजा हमले को आगामी पांच अप्रैल को देश में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ब

    Hero Image

    काबुल। राजधानी स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पर आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तरी कुंदुज प्रांत और पूर्वी कुनार स्थित एक बैंक में हुए हमलों में पांच-पांच लोग मारे गए हैं।

    ताजा हमले को आगामी पांच अप्रैल को देश में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद का यह चुनाव देश में सत्ता का पहला लोकतांत्रिक हस्तांतरण माना जा रहा है। 12 साल से राष्ट्रपति पद पर आसीन हामिद करजई को इस बार चुनाव में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसके बाद कई अन्य हमलावर इमारत के अंदर दाखिल हो गए। आतंकियों के हाथों जान गंवाने वालों में प्रांतीय परिषद का एक उम्मीदवार, एक चुनावकर्मी और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। हमले के वक्त इमारत में सैकड़ों लोग मौजूद थे। बाद में सुरक्षा बलों ने कई घंटे चली जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को मार गिराया। चुनाव आयोग के दफ्तर के बगल में ही अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अशरफ घानी अहमदजई का आवास भी है, लेकिन चुनावी दौरे पर होने के कारण हमले के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे।

    पढ़ें : नवजात संग अफगानिस्तान रवाना हुई करजई की पत्‍‌नी

    हालांकि शुरुआत में घानी के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें आई थीं। इस घटना के बाद विश्व बैंक के अधिकारी रह चुके घानी ने ट्विटर पर लिखा, अपनी कायराना हरकतों से आतंकी हमें हमारे लक्ष्यों से डिगा नहीं सकते। मेरा परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। उन लोगों का आभार जिन्होंने अल्लाह से हमारे लिए दुआ की।