Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में बब्बर खालसा का संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2013 04:43 PM (IST)

    वाशिंगटन। अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को भारत में सिख अलगाववादी समूहों को आतंकी हमलों के लिए मदद करने के आरो ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को भारत में सिख अलगाववादी समूहों को आतंकी हमलों के लिए मदद करने के आरोप गिरफ्तार किया है।

    39 वर्षीय बलविंदर सिंह को बुधवार नेवादा प्रांत के रेनो शहर से गिरफ्तार किया गया है। सिंह पर आतंकवादियों को सहायता सामग्री उपलब्ध कराने, हत्या या विदेश में लोगों को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचने व आव्रजन दस्तावेज में झूठा बयान देने के आरोप लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: लश्कर व बब्बर खालसा से मिली हमले की धमकियां

    बलविंदर उर्फ झज्ज उर्फ हैप्पी उर्फ पोस्सी उर्फ बलजीत सिंह के कथित संबंध दो आतंकी संगठनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) से हैं। उसे शुक्रवार को अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज के समक्ष पेश किया जाएगा। सिंह भारत से भाग कर अमेरिका आया था और उसने यहां शरण मांगी थी। अब वह यहां का स्थाई नागरिक बन गया है। यदि इन आरोपों में वह दोषी ठहराया जाता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा और ढाई लाख डॉलर (करीब 1.56 करोड़ रुपये) का जुर्माना हो सकता है। अभियोग में एफबीआइ ने आरोप लगाया है कि षड्यंत्र का मकसद बीकेआइ और केजेएफ द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियों को मदद करने के लिए धन और हथियार हासिल करना था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर